Sarkari Yojana

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2024 बदल गए नियम लाभार्थी देखे।

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2024:- हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के किसानों के लिए एक नई योजना को लागू किया है जिसके माध्यम से हरियाणा राज्य के किसानों को खेत में काम करते वक्त या मार्केटिंग करते वक्त किसानों को अकाल मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा इसके लिए पीड़ित परिवारों को ₹300000 का आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यह योजना साल 2013 में लागू की गई थी। 

इस योजना के तहत साल 2023 के जुलाई तक 7 प्रभावित किसानों को 3.8 लख रुपए का सहयोग  दिए गए हैं। अब इस योजना में बड़े बदलाव कर दिए गए हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे के प्रोग्राम में दी गई है ।

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2024

योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना
लागू किया गया साल 2013 में
राज्यहरियाणा
लाभ की राशि 5 लाख
आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.hp.gov.in/

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना किए गए बदलाव

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत अब बड़े फैसले के लिए गए हैं कि इस योजना के अंतर्गत आयु सीमा को समाप्त करने का ऐलान  किया है  यानी अब 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

वही इस योजना के तहत पहले लाभार्थी को लाभ की राशि ₹3 लाख रुपए मृत्यु  होने पर दिए जाते थे लेकिन अब इस योजना के लाभ की राशि अधिकतम 5 लख रुपए तक कर दी गई है। मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 15 जुलाई को कालका में बड़ी मंडी का कार्य भी शुरू किया जाएगा 

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का उद्देश्य।

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहरी मजदूर जीवन सुरक्षा योजना को  इसलिए चलाया जा रहा है भारत देश में किसानों एवं खेतिहर मजदूरों को दिन-रात खेतों में काम करना पड़ता है जिससे किसानो के उपर  संकट के संभावना ज्यादातर रहता है जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपने राज्य हरियाणा में इस योजना को लागू किया है। 

 क्योंकि बड़े पैमाने पर हरियाणा में खेती से अन्य की उपज होती है जहां से देश-विदेश एवं अन्य–अन्य राज्यों में लोगों को भोजन की सामग्री मिलती है जो की खेती से उत्पन्न होती है इसलिए सरकार यह सोच के इस योजना को चलाएं हैं क्योंकि जो भी किसान कार्य करते वक्त खेत में या मंडी में किस की मृत्यु हो जाती है तो उन्हें ₹500000 तक का सहायता प्रदान करती है ताकि उसके परिवारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो क्योंकि उसे किसान ने देश की विभिन्न लोगों को अपने मेहनत के बल पर भोजन की सामग्री उपलब्ध करवाई है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान के मनोबल बढ़ाने हेतु एवं उनके पीड़ित परिवारों को संकट की घड़ी में मदद पहुंचाने हेतु इस योजना को चलाया है। 2023 से 24 तक का बजट सरकार द्वारा 40 लख रुपए का प्रावधान किया गया है।

कब कितने पैसे मिलेंगे।

  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना हेतु किसान की अकाल मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए दिए जाते हैं।
  • किसान के रीड की हड्डी टूटने एवं अस्थाई रूप से अपन होने पर सरकार द्वारा ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं।
  • किसान के दो अंग भंग होने पर या गंभीर चोट लगने पर 1,87,5 00 दिए जाते हैं।
  • एक अंग भंग होने पर किस को इस योजना के तहत सवा लख रुपए मिलते हैं।
  • किसान के पूरी उंगली करने पर 75000 एवं आशिक उंगली भंग होने पर 37000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि मार्केटिंग कमेटी की माध्यम से दिया जाता है।

कब दी जाएगी आर्थिक मदद किसानों को।

  • मुख्यमंत्री किसान एवं खेती हरि मजदूर जीवन सुरक्षा योजना में तब किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा जबकि किसान को किसी कृषि मशीन पर काम करते समय या किसी उपकरण से उसके साथ दुर्घटना हो जाता है।
  • इस योजना के तहत किसान को करंट लगने या आग लगने पर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उनके पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा ₹500000 का आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • सबसे ज्यादा दुर्घटना का डर थ्रेसर चलाने के समय होता है और इसी समय सबसे ज्यादा दुर्घटना होता है तो थ्रेसर से मृत्यु होने पर भी सरकार उसके पीड़ित परिवारों को लाभ की राशि उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजना के तहत अगर किसान खेत में कीटनाशक खाद एवं दवाई का छिड़काव करते हैं  उस वक्त किस की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को इस योजना के तहत लाभ की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2024 पात्र

  • इस योजना के लाभ हेतु पात्रता के लिए किस को हरियाणा राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹500000 तक का आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत उम्मीदवार का उम्र 10 वर्ष से अधिक एवं 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए लेकिन अब इस योजना में बदलाव के कारण समय सीमा को समाप्त कर दिया है जहां पर अब 10 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक किसान  इस योजना का पात्रता हो पाएंगे।

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना दस्तावेज़।

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2024 अप्लाई

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किए जाएंगे इसके लिए आपको मंडी के सचिव के पास जाकर सारे कागजात जमा करें जहां से आप इस योजना के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर पाएंगे इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू किए गए एक नई योजना है जिसके तहत किसानों को ₹500000 तक का लाभ की राशि मिलती है।

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना की अधिकारिक वेबसाइट?

https://agriculture.hp.gov.in/

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना किसान की मृत्यु हो जाएगी तो कितना रुपया मिलेगा?

इस योजना के तहत किसान की कार्य करते वक्त अकाल मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा उनके पीड़ित परिवारों को₹500000 दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजनामें अगर किसान को गंभीर चोट लग जाती है तो कितने रुपए मिलेंगे।

इस योजना के तहत किसान को कार्य करते वक्त गंभीर से गंभीर चोट लग जाती है तो सरकार द्वारा उन्हें 75000 से 37000 प्रदान करेगी। 

Author

  • My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

    View all posts
PK Arrora

My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

Recent Posts

2025 की ब्लॉकबस्टर मधा गजा राजा’ फिल्म (Madha Gaja Raja movie review )

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मधा गजा राजा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस फिल्म का निर्देशन सुंदर सी…

18 hours ago

इतनी कम कीमत में मिल रहा है 32MP सेल्फी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग – Realme GT 70 5G की जबरदस्त डील!

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 70 5G लॉन्च कर दिया है, जो बेहद…

18 hours ago

Huawei Enjoy 70X लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानें सबकुछ!

Huawei Enjoy 70X के लॉन्च से पहले कई खास फीचर्स लीक हो गए हैं, जो…

18 hours ago

2025 में धमाल मचाने आ रही है Skoda Octavia फेसलिफ्ट, जानें डिटेल्स!

Skoda अपनी पॉपुलर सेडान Octavia का नया फेसलिफ्ट वर्जन 2025 में लॉन्च करने वाली है।…

18 hours ago

KTM 250 Adventure 2025: बाइक की दुनिया में एक नई क्रांति!

KTM ने 2025 के लिए अपनी नई 250 Adventure लॉन्च की है, जो एडवेंचर बाइक…

19 hours ago

Yamaha MT-07 की लॉन्चिंग के साथ बाइक्स की दुनिया में मचने वाला है तूफान!

यामाहा की MT-07 बाइक की लॉन्चिंग का इंतजार अब खत्म हुआ! ये बाइक न केवल…

19 hours ago