Benifit, Elgibility,Apply,From Apply, Process,Offline Aapply, लाभ ,पत्रात, आवेदन ,ऑफलाइन आवेदन ,फ्रॉम अप्लाई प्रोसेसस etc
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 :-भारत जैसे देश में सरकार द्वारा बहुत सारी नई-नई योजना चलाई जाती है इसी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में बेटियों के लिए एक योजना को शुरू किया गया है जिस योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना है इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बेटियों को ₹50000 की वितीय सहायता दी जा रही है ।
हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि इस योजना का लाभ हम कैसे ले सकते हैं और लाभ लेने के लिए हमें इसका आवेदन किस प्रकार से करना होगा यह जानकारी हम इस आर्टिकल में जानेंगे जो नीचे दी गई है तो आप इसे ध्यान अंत तक जरूर पढ़ें।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
शुरू | राज्य सर्कार के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के मूल नागरिक की बालिका |
लाभ की राशि | 50,000 / |
आवेदन | ऑफलाइन |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ अभी राजस्थान के सभी जिलों में किया गया है इस योजना को जल्दी ही भारत देश के सभी राज्यों में किया जाएगा इस योजना का लाभ अभी राजस्थान में रहने वाले मूल निवासी के बेटियों को दिया जा रहा है Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा बेटियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि ₹50000 हैं जो कि इन सभी बेटियों को यह राशि 6 किस्तों में उसके अकाउंट में भेजा जाएगा इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी को दिया जाएगा जिनके बेटियों का जन्म राजस्थान के भूमि पर हुआ होगा
सरकार द्वारा जो यह योजना चलाई गई है इससे लोग अपनी बेटियों को समाज में समान अधिकार देंगे वहीं इस योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं को अच्छी शिक्षा भी प्रदान कराई गी।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के बेटियों की शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना क्योंकि आज भी देश में बहुत सारे ऐसे राज्य हैं जहां पर बेटियों को आज भी जन्म लेने पर बहुत सारे लोगों को खुशी नहीं होती है आज भी कई ऐसे लोग हैं जो की बेटियों को पढ़ना नहीं चाहते क्योंकि वह सोचते हैं कि अगर हम बेटी को पढ़ने लगे तो हम अपने बेटे को कैसे पढ़ाएंगे क्योंकि बेटी तो हमारे यहां कुछ दिन रहेगी और शादी करके दूसरे की घर चली जाएगी
तो इस वजह से हमारे पास इतने पैसे नहीं होंगे कि हम बेटी और बेटे दोनों को पढ़ सकें। तो इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू करने की उद्देश्य रखी गई ताकि सरकार जब इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक वित्तीय सहायता दी जायगी और उसे किस्त बाय किस्त के अनुसार देगी तब लोग अपने बेटियों को पढ़ने के लिए अग्रसर होंगे इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है।
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं या कर चुके हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि आपको इस योजना के अंतर्गत इसमें जो 50 हजार रुपए प्रदान की जाने वाली राशि है वह कब–कब मिलेंगे
जब किसी व्यक्ति को संतान के रूप में बेटी की प्राप्ति होती है तब जन्म होते ही उसे ₹2500 इस योजना के अंतर्गत मिलते हैं उसके बाद जब लड़की की उम्र 1 साल हो जाती है तब उसे ₹2500 दिए जाते हैं और जब बालिका का एडमिशन प्रथम कक्षा में होती है तब उसे 4000रुपए दिए जाते हैं उसके बाद जब बालिका 6 क्लास में प्रवेश करती है तब उसे ₹5000 मिलते हैं इसके बाद जब लड़की का एडमिशन दसवीं कक्षा में होती है तब उसे 11000 रुपए इस योजना के अंतर्गत मिलते हैं अंत में जब लड़की 12वीं कक्षा को पास कर लेती है तब उसे ₹25000 दिए जाते हैं इसी प्रकार से इस योजना में 6 किस्तों में पैसा प्रदान किए जाते हैं जिसे आप जोड़ेंगे तो पूरे 50000 रुपए हो जाते हैं।
किस्त सूचि | विवरण | राशि |
प्रथम किस्त | बालिका जन्म के बाद। | ₹ 2500 |
द्वितीय किस्त | बालिका के 1 साल पूरे होने पर | ₹ 2500 |
तृतीय किस्त | बालिका की प्रथम कक्षा में एडमिशन लेने पर | ₹ 4,000 |
चतुर्थी किस्त | लड़की के क्लास 6 में एडमिशन लेने के बाद | ₹ 5,000 |
पांचवी किस्त | लड़की के दसवीं कक्षा में एडमिशन के बाद | ₹ 11,000 |
छट्ठी किस्त | लड़की के 12वी पास करने के बाद । | ₹ 25,000 |
टोटल | ₹ 50,000 |
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
50,000
Ans. 6 किस्तों में
Ans. लड़की जन्म लेने के बाद
Ans. राज्यस्थान में
Ans. 2500 रुपिया।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ अभी राजस्थान के सभी जिलों में किया गया है इस योजना को जल्दी ही भारत देश के सभी राज्यों में किया जाएगा इस योजना का लाभ अभी राजस्थान में रहने वाले मूल निवासी के बेटियों को दिया जा रहा है Mukhyamantri Rajshri Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा बेटियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि ₹50000 हैं
2
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपने Sarkari Result Original Website…
Hyundai Alcazar ने मार्केट में ऐसी एंट्री मारी है कि Fortuner जैसी बड़ी SUV भी…
Asus ROG Phone 9 FE के आने की खबर से मार्केट में पहले से ही…
Volvo XC90 अभी मार्केट में आई भी नहीं है, लेकिन इसकी चर्चा ने बाकी कंपनियों…
Huawei Pura 70 Ultra ने मार्केट में एंट्री लेते ही गर्दा उड़ा दिया है। जी…
Porsche Panamera का लुक देखते ही लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। सड़क…