
भाई सुन लो, Mahindra ने तो इस बार बवाल ही मचा दिया है। Scorpio N Z4 का ऑटोमैटिक वेरिएंट अब ₹17 लाख के करीब मिल रहा है। इतनी धांसू SUV वो भी ऑटोमैटिक में, इस रेंज में मिल जाए तो किसका दिल नहीं करेगा लेने का!
Scorpio N वैसे भी हर किसी की पहली पसंद रहती है, उसका लुक देखो, रोड पर ऐसी रॉयल फील देती है कि लोग बस देखते रह जाते हैं। ऊपर से अब इसमें ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी आ गया है। यानी ट्रैफिक में बार-बार गियर बदलने की झंझट खत्म। बस आराम से स्टेयरिंग पकड़ो और निकल पड़ो लंबी राइड पर।
Mahindra Scorpio N Z4 का इंजन
भाई, Mahindra Scorpio N Z4 का इंजन सुनकर ही लोगों के होश उड़ गए। इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो इतने तगड़े टॉर्क के साथ आता है कि SUV बस उड़ती हुई लगती है। 172bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क, सोचो भाई कितना जबरदस्त पिकअप होगा। ऊपर से 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, मतलब अब रोज-रोज क्लच दबाने की टेंशन खत्म। महंगे पेट्रोल डीजल के जमाने में भी ये इंजन बढ़िया माइलेज दे रहा है। यही वजह है कि Scorpio N Z4 को देख लोग बस यही कह रहे – ‘ऐसी SUV कोई नहीं!’
Mahindra Scorpio N Z4 के फीचर्स
भाई, Mahindra Scorpio N Z4 के फीचर्स ऐसे हैं कि सुनते ही दिल खुश हो जाए। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है, जिसमें Android Auto और Apple CarPlay दोनों का सपोर्ट मिलता है। मतलब फोन से कनेक्ट करो और मस्त म्यूजिक सुनो या मैप चला लो। इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM, और कूल AC वेंट्स जैसे कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं।
Mahindra Scorpio N Z4 की स्पीड और माइलेज
भाई सुन, Mahindra Scorpio N Z4 की स्पीड तो ऐसी है कि सीधा दिल जीत ले। इसका इंजन इतनी जबरदस्त पावर देता है कि ये SUV 0 से 100 kmph तक पहुंचने में ज्यादा टाइम नहीं लगाती। रोड पर इसकी टॉप स्पीड करीब 165 kmph बताई जा रही है। मतलब हाईवे पर चलाओ तो हवा से बातें करेगी। और माइलेज की बात करें तो Mahindra का दावा है कि ये करीब 14-15 kmpl तक दे देती है।
Mahindra Scorpio N Z4 की कीमत
भाई, Mahindra ने जो Scorpio N Z4 AT लॉन्च की है उसकी कीमत सुन कर दांतों तले उंगली दबा लोग! पेट्रोल ऑटोमैटिक की एक्स‑शोरूम कीमत ₹17.39 लाख है, वहीं डीज़ल AT आएगी ₹17.86 लाख में