India Navy Recruitment 2024: इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करने वाले इच्छुक युवाओं के लिए नेवी में निकली नई भर्ती।
सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हैं बच्चों को यह बता दे कि हाल ही में इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसके माध्यम से बताया गया है Indian Navy SSC Executive IT Bharti 18 पदों पर भर्ती जारी की गई है।
India Navy Recruitment 2024 के इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 2 अगस्त से ऑनलाइन कर सकते हैं India Navy Recruitment 2024 इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त तक चलेगी।

India Navy Recruitment 2024
India Navy Recruitment 2024 Overview
Organization | Indian Navy |
Name Of Post | Indian Navy SSC Executive IT Bharti |
Total Vacancy | 18 |
Form Begin Date | 02/08/2024 |
Form Begin Last Date | 16/08/2024 |
Application Fee | 0/- |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://www.joinindiannavy.gov.in/ |
SSC MTS Official Notification 2024: 10वी पास के लिए 8326 पदों पर निकली बम्फर भर्ती।
India Navy Recruitment 2024 Official Notification
इंडियन नेवी में नई भर्ती के लिए इंडियन नेवी डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की गई जिसमें नोटिफिकेशन के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इंडियन ने भी में SSC Executive IT Bharti के लिए 18 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है इस वैकेंसी में अविवाहित महिला एवं पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है ऐसे में जो मेल एवं फीमेल इंडियन नेवी में भर्ती होकर अपनी सेवा देना चाहते हैं वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
India Navy Recruitment 2024 Notification PDF Date
इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए जो आवेदन रिलीज की गई थी वह 2 अगस्त 2024 को की गई थी इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से ही शुरू कर दी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक चलेगी ऐसे में जो भी इच्छुक युवा एवं युवतियां हैं वह आवेदन की प्रक्रिया को 2 अगस्त से लेकर 16 अगस्त के बीच में कर सकते हैं।
RRB Je Recruitment 2024: रेलवे में 7951 पदों पर निकली बंफर भर्ती
Out of Notification Date | 02/08/2024 |
Online Apply date | 02/08/2024 |
Online Apply Last Date | 16/08/2024 |
Airport Bharti 2024: 10वी पास के लिए airport में जॉब करने का सुनहरा मौका 3508 पदों पर निकली भर्ती।
India Navy Recruitment 2024 Age Limit
इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए आवेदक की आयु की गणना 02/01/2000 से 01/07/2005 के आधार पर की जाएगी। यानी कि जो भी आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2000 से 1 जुलाई 2005 के बीच में हुई होगी।
इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के जातियों को आयु सीमा में अधिकतम छूट मिलेगी।
HCL Apprentice Recruitment 2024: कॉपर लिमिटेड में निकली बम्फर भर्ती बिना शुल्क भरे फॉर्म|
India Navy Recruitment 2024 Applaction Fee
इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क फीस नहीं देनी पड़ेगी चाहे आवेदक जनरल/ओबीसी/बीसीएससी/एसटी या फिर किसी और भी कैटेगरी से आते हो। इस भर्ती के लिए आवेदक फ्री में India Navy Recruitment 2024 का आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
India Navy Recruitment 2024 Qualification
इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं में इंग्लिश विषय में 60% मार्क होना आवश्यक चाहिए इसके साथ-साथ M .SC BE/ B .tech M.tech in Computer science/ Computer engineering/ software science/ cyber security/ MCA/BCA B.SC computer science में से कोई डिग्री होनी चाहिए।
Central Bank of India Bharti 2024 10वीं पास के 484 पदों पर निकली बंपर भर्ती आवेदन शुरू
India Navy Recruitment 2024 Selection Process
इंडियन नेवी में एसएससी एग्जीक्यूटिव आईटी ब्रांच भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।
इस भर्ती के लिए आवेदक को SSB इंटरव्यूज देना होगा इसके साथ-साथ मेडिकल एग्जामिनेशन और दस्तावेज वेरीफिकेशन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी उसके बाद ही कैंडिडेट को इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए नियुक्त किया जाएगा।
उम्मीदवार के सिलेक्शन पूरे हो जाने पर उम्मीदवार को 6 हफ्तों तक इंडियन नेवी अकैडमी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद उम्मीदवार को ड्यूटी पर नियुक्त किया जाएगा।
India Navy Recruitment 2024 Online Apply
- इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवा को सबसे पहले इंडियन नेवी की तरफ से जारी की गई ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
- आवेदक फार्म भरने से पहले वह सभी डाक्यूमेंट्स को अपने पास रख ले जिससे आवेदक को फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए।
- उसके बाद आवेदक इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
- नीचे दी गई विकल्प पर क्लिक करें और आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया को जारी करें
- आवेदक फ़ॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे
- आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेज के पीडीएफ को स्कैन कर अपलोड करें।
- फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले आवेदक भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच ले।
- फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका फ़ॉर्म इंडियन नेवी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आवेदक फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकलवा ले और घर में सुरक्षित कर ले।
RRC SR Apprentice Recruitment 2024: Out Notification 2438 Post,
Online Apply | Click Here |
Officel Website | Click Here |
Officel Notifaction | Click Here |
Home Page | Click Here |
इंडियन नेवी में SSC Executive IT Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए।
एसएससी सिक्योरिटी भारती के लिए आवेदक के पास 10वीं एवं 12वीं में इंग्लिश विषयों में 60% मार्क होनी चाहिए एवं आवेदक के पास कोई आईटी /बीटेक /MSc जैसी डिग्री होनी चाहिए।
India Navy Recruitment 2024 total Vacancy
18
India Navy Recruitment 2024 Apply date
2 अगस्त 2024
SSC Executive IT Recruitment Last Date
16 अगस्त 2024
Indian Navy SSC Executive IT Bharti 2024 application Fee
No pay _ 0/-
Indian Navy SSC Executive IT Recuirement Officel Website
https://www.joinindiannavy.gov.in/