Govt Jobs

Airport New Vacancy 2024 एयरपोर्ट में सीधी भर्ती दसवीं पास स्टूडेंट के लिए सुनहरा मौका सैलरी 29,000 से शुरू

Airport New Vacancy 2024,10th pass 12th pass, Graduation Pass, Online Apply Date, Ragistration, Last date, Online Apply, Eligibility, Document, Helpline Number OfficelWebsite एयरपोर्ट न्यू वैकेंसी 2024, 10वीं पास 12वीं पास,ऑनलाइन आवेदन,लास्ट डेट ,पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज ,हेल्पलाइन नंबर ,ऑफिशल वेबसाइट, ऑनलाइन अप्लाई डेट,

Airport New Vacancy 2024:-एयर इंडिया की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसके माध्यम से बताया गया है कि एयर इंडिया ने 299 पदों पर नौकरी के लिए भर्ती जारी की है सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप 10वीं पास या 12वीं पास भी है तो आप इस नौकरी के आवेदन कर सकते हैं  अगर आप भी एयर इंडिया में अपना स्थान प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम एयर इंडिया के द्वारा जारी की गई वैकेंसी पर विस्तृत रुप से चर्चा करेंगे।

AirPort New Vacancy 2024 Overview

नौकरी का नाम एयरपोर्ट भर्ती
टोटल वेकेंसी 299
पद का का प्रकार जूनियर ऑफिसर, कस्टमर सर्विस, रैंप सर्विस, इत्यादि
शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास 12वीं पास
आयु सीमा निश्चित नहीं है (विभिन्न पदों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी)
चयनित प्रोसेस साक्षरता के आधार पर
कार्य स्थल सभी एयरपोर्ट स्थान पर
सैलरी 29,760  प्रत्येक माह
एयरपोर्ट वैकेंसी 2024

एयरपोर्ट वैकेंसी 2024 10वीं 12वीं पास के लिए शानदार मौका

एयर इंडिया के द्वारा पांच  विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी के लिए नियुक्ति जारी की गई है जूनियर ऑफिसर, कार्यपालक यूटिलिटी एजेंट, कम रैंप ड्राइवर, कस्टमर सेवा, रैंप सेवा, हैंडीमेन और हांडीवूमेन शामिल है इन सभी जगह पर कुल मिलाकर 17 रिक्तियां खाली है जिन्हें चयन किया जाएगा चयनित प्रक्रिया साक्षरता के आधार पर किया जाएगा जो की 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक चलेगा जिसका समय प्रातः 9: 30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाएगा इंडिया एयरपोर्ट के द्वारा साक्षात्कार का चनित स्थान गोकुल ग्रीन, द्वारका ग्रीन सोसाइटी, इस्कॉन मंदिर मार्ग, एयरपोर्ट रोड रतिया भुज में निर्धारित की गई है 

Airport New Vacancy 2024 विभिन्न प्रकार के पदों की जानकारी।

Junior Officer Customer Service Post (जूनियर ऑफिसर कस्टमर सेवा पद)

Age limit:– इस पद को प्राप्त करने के लिए आपकी आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए हालांकि जाति के आधार पर ओबीसी और एससी एसटी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन से पांच वर्ष तक की छूट भी दी जाती है

Salary:– अगर एयर इंडिया में आपकी नौकरी पक्की हो जाती है तो इस पद के लिए आपको प्रतिमाह 29,760 रुपए दी जाएगी।

Ramp Service Executive Post( रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव पद)

Eligibility:- इस पद को प्राप्त करने के लिए आपके पास आईटीआई पॉलिटेक्निक या इंजीनियरिंग डिप्लोमा जैसी डिग्री होनी चाहिए क्योंकि रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए प्राथमिकता इन्हीं को दी जाएगी।

Age limit:– रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है एवं जाति के आधार पर अन्य वर्गों को आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट भी दी जाएगी

Salary:–  अगर इस पोस्ट को आप प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इस सर्विस के लिए प्रतिमा सैलेरी 21,270 दी जाएगी।

Uitility Agent Com–ramp Driver (यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर)

Eligibility:- यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर पद हेतु नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दसवीं कक्षा पास होनी चाहिए एवं उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए।

Age limit:- इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है एवं सरकार द्वारा दी गई जाति के अनुसार छूट भी मिलेगी।

Salary:- यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीना 17670 रुपए दिए जाएंगे।

हैंडीमैन/हैंडीवूमेन पद सर्विस।

Eligibility:–  इन पदों के लिए उम्मीदवार को दशमी पास होनी चाहिए एवं उम्मीदवारों के पास हिंदी एवं अंग्रेजी का नॉलेज होना चाहिए।

Age limit:- हैंडीमैन या हैंडीवूमेन पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष रखी गई है जिसमें एससी एसटी  वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Salary:- इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक महीना 15,120 रुपए की सैलरी दी जाएगी।

एयरपोर्ट न्यू भारती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है।

इस नौकरी में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूची निम्न प्रकार दी गई है।

  • 10वीं 12वीं पास का मार्कशीट
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

एयरपोर्ट न्यू भर्ती चयनित प्रक्रिया 2024

एयरपोर्ट स्टाफ ग्राउंड भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रकार चरणों को पूरा करना होगा ।

साक्षात्कार:– एयर इंडिया के द्वारा इस चरण में उम्मीदवारों का मूल्यांकन एवं कौशल के आधार पर किया जाएगा 

दस्तावेज सत्यापन:– इस चरण में अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेज और प्रमाण का सत्यापन करवाना परता है जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और पहचान की प्रसंगी जानकारी की जांच की जाती है।

Airport New Vacancy 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस।
  1. सबसे पहले एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां पर requirment का ऑप्शन चयन करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद भर्ती के विकल्प पर क्लिक करें
  3. भर्ती  पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ भर्ती 2024 का लिंक दिखेगा उसे पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद आपके सामने आवेदन का फॉर्म खुलेगा उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर भरे।
  5. सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद मांगी गई आवश्यक दस्तावेज के पीडीएफ को अपलोड करें।
  6. उसके बाद आप अपनी हस्ताक्षर का फोटो खींचकर अपलोड करें।
  7. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें जो की ऑनलाइन ली जाती है।
  8. अंत में समित बटन पर क्लिक करें आपका आवेदन पुष्टि हो जाने के बाद एक प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने घर में सुरक्षित रख ले जरूरत पड़ने पर काम आएगा।

ऊपर दी गई स्टेप को फॉलो कर अपने एयरपोर्ट स्टाफ ग्राउंड में अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।

Author

  • My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

    View all posts
PK Arrora

My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

View Comments

Recent Posts

2025 की ब्लॉकबस्टर मधा गजा राजा’ फिल्म (Madha Gaja Raja movie review )

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मधा गजा राजा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस फिल्म का निर्देशन सुंदर सी…

17 hours ago

इतनी कम कीमत में मिल रहा है 32MP सेल्फी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग – Realme GT 70 5G की जबरदस्त डील!

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 70 5G लॉन्च कर दिया है, जो बेहद…

18 hours ago

Huawei Enjoy 70X लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानें सबकुछ!

Huawei Enjoy 70X के लॉन्च से पहले कई खास फीचर्स लीक हो गए हैं, जो…

18 hours ago

2025 में धमाल मचाने आ रही है Skoda Octavia फेसलिफ्ट, जानें डिटेल्स!

Skoda अपनी पॉपुलर सेडान Octavia का नया फेसलिफ्ट वर्जन 2025 में लॉन्च करने वाली है।…

18 hours ago

KTM 250 Adventure 2025: बाइक की दुनिया में एक नई क्रांति!

KTM ने 2025 के लिए अपनी नई 250 Adventure लॉन्च की है, जो एडवेंचर बाइक…

19 hours ago

Yamaha MT-07 की लॉन्चिंग के साथ बाइक्स की दुनिया में मचने वाला है तूफान!

यामाहा की MT-07 बाइक की लॉन्चिंग का इंतजार अब खत्म हुआ! ये बाइक न केवल…

19 hours ago