Aapne Name Par Kitne SIM hai: आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं पता करें 2 मिनट में।

Aapne Name par kitne SIM hai: भारत जैसे देश में जब से 4G सिम लांच हुई है तब से बहुत सारे स्मार्टफोन यूजर्स के संख्याओं में भी वृद्धि हुई है। और अभी के समय में 5G सिम भी लॉन्च हो चुकी है जिसके कारण और बहुत सारे यूजर्स नए-नए स्मार्टफोन की खरीदारी कर रहे हैं 

तो जब मोबाइल की बिक्री बहुत ही काफी हो रही है तो ऐसे में मोबाइल में लगने वाली सिम की भी बिक्री बहुत तेजी से हो रही है वैसे देखा जाए तो हर व्यक्ति के पास कम से कम दो सिम होता है।

Aapne Name par kitne SIM hai

Wifi पासवर्ड पूछे बिना इंटरनेट का इस्तेमाल करें।

भारत जैसे देश में जिस प्रकार 4G सिम एवं 5G सिम लांच हुई है उसे प्रकार से देखा जाए तो स्मार्टफोन एवं सिम की डिमांड भी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण सिम कार्ड से जुड़े स्कैम और फ्रॉड की संख्या भी बहुत ही बढ़ गई है।

इन्हीं स्कैम और फ्रॉड को देखते हुए भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी की गई है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी एक पार्टिकुलर व्यक्ति के आधार कार्ड पर कितने सिम चालू हैं इस आर्टिकल में हम इन्हीं बातों पर चर्चा करने वाले हैं और अपने आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं यह कैसे चेक करें इसके बारे में भी जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

TAFCOP Portal क्या है? (Aapne Name par kitne SIM hai)

TAFCOP: का फुल फॉर्म Telecom Analytics Froud Management and Consumer Protection होता है यह एक संचार साथी पोर्टल है जो कि भारत सरकार के टेलीकॉम कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा चलाए जा रहा है इस पोर्टल को टेलीकॉम कम्युनिकेशन कंपनी ने ग्राहक की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए बनाया गया है। 

जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है की किसी भी एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर कितने सिम लिए गए हैं एवं उसे व्यक्ति के आधार कार्ड पर वर्तमान समय में कितने सिम एक्टिव हैं।

TAFCOP का उद्देश।(Aapne Name par kitne SIM hai)

भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल को इसलिए लॉन्च किया गया है की भारत देश में हो रहे साइबर फ्रॉड में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ही फ्रॉड हो रही है। यह फ्रॉड सिम के बिना मुमकिन नहीं है तो बहुत सारे ऐसे व्यक्ति जो किसी भी व्यक्ति के नाम पर सिम लेकर धोकादारी जैसे गुनाहों को बढ़ावा देते हैं। 

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि कोई व्यक्ति के नाम पर मौजूद समय में कितना सिम चालू है यह पता लगाया जा सके ताकि उसे व्यक्ति को पता चल सके कि उसके नाम पर कितने सिम चालू हैं और वह व्यक्ति इस समय कितने सिम का इस्तमाल कर रहे हैं जिससे  सिम यूजर को आसानी से पता चल जाएगा और वह व्यक्ति TAFCOP पोर्टल पर जाकर जो सिम उसके पास नहीं है उसे आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं जिससे वह साइबर फ्रॉड जैसे धोखेदारी से बच सके।

TAFACOP के लाभ और विशेषता।

  • इस पोर्टल के माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका नाम के आधार कार्ड से कितने सिम चालू है। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से सिम कार्ड यूजर्स ऑनलाइन धोखेदारी जैसे फ्रॉड से बच सकते हैं। 
  • Tafacop पोर्टल द्वारा अगर आपका नाम पर फर्जी सिम रजिस्टर की गई है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने कनेक्शन और सिम कार्ड से जुड़ी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। 
  • अगर किसी व्यक्ति के नाम पर 9 से अधिक सिम एक्टिव है तो उसे व्यक्ति को TAFCOP  पोर्टल के द्वारा जानकारी भेजी जाएगी।

एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं। 

भारत के किसी भी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड से पहले 1 से लेकर 9 सिम तक लेने की अनुमति दी गई थी  लेकिन अभी के समय में एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर 18 सिम ले सकते हैं दरअसल SIM की संख्या बढ़ाने की यह जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि बहुत सारे ऐसे लिमिटेड कंपनियां है जिसे एक से अधिक सिम की जरूरत पड़ती है जिसके कारण सरकार को अपने नियम बदलने पड़े और 18 Sim लेने की अनुमति अभी के टाइम में दी गई है।

मोबाईल को छुए बिना फोन को लॉक करे।

TAFCOP पोर्टल पर SiM चेक करने के लिए डॉक्यूमेंट।

  • Mobile number 
  • Aadhar Card 
  • Email id 
  • OTP 

Aapke Name par kitne SIM hai कैसे चेक करें?

आपके आधार कार्ड नंबर पर इस समय कितने SIM चल रहे हैं यह पता लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को बारीकी से फॉलो करना है जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा पाएंगे अपके आधार कार्ड  नंबर पर कितने सिम एक्टिव हैं।

  • सबसे पहले यूजर्स को सरकार द्वारा जारी की गई टेलीकॉम एनालिटिक्स  फ्रॉड मैनेजमेंट कंज्यूमर प्रोटक्शन के ऑफिसियल वेबसाइट TAFCOP पर जाना होगा। 
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपके सामने कुछ इस टाइप के इंटरफेस खुलेंगे। 
Aapne Name par kitne SIM hai
  • उसके बाद आपको 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है। 
  • उसके बाद आपको कैप्चा भरना  है और vilidate Captcha वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही Vilidate Captcha वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जहां पर आपको ओटीपी डालना है और लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपके आधार कार्ड पर कितने नंबर रजिस्टर हैं वह दिखाए जाएंगे अगर आप के द्वारा कोई सी अभी नहीं इस्तमाल किया जा रहा है तो उस नंबर को आप यहां से ब्लॉक कर सकते हैं।

Conculusion

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने यह जाना की किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड नंबर पर कितने सिम मौजूदा समय में चल रही है यह कैसे देखें और यह भी जाना कि हम जो नंबर को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और हमारे आधार कार्ड से वह सिम एक्टिवेट है तो हम इसे ब्लॉक कैसे करेंगे।अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा है तो आप इसे अपने परिवार दोस्त एवं रिश्तेदारों के पास अवश्य भेजें ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चल सके और वह भी साइबर फ्रॉड से बच सके।

Home Page Click Here
Officel websiteClick Here

हमारे नाम पर कितने सिम चल रहे हैं यह कैसे पता करें? 

आपके नाम से कितने सिम चल रहे हैं इसको पता करने के लिए आपको सबसे पहले TAFCOP  के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और वहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन करना है जिसके बाद आपको या पता लग जाएगा कि आपका आधार कार्ड या नाम पर कितने सिम जारी हुई है और मौजूदा समय में कितने सिम एक्टिव है।

TAFCOP क्या है?

यह एक ऐसी पोर्टल है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड पर कितने सिम वर्तमान समय में चल रहे हैं। 

एक आदमी के नाम से कितने सिम ले सकते हैं? 

अभी के समय में एक आदमी के नाम पर 18 सिंह ले सकते हैं इससे पहले आप एक व्यक्ति के नाम पर जो सीन ही ले सकते थे लेकिन अब उनको बनाकर 18 कर दी गईहै। 

Adhar card se kitne SIM chalu hai kaise pata kare

इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई टैफकॉप पोर्टल पर जाकर पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड नंबर पर कितनी सिम चल रही है जिसकी सभी जानकारी उपरोक्त दी गई है।

Author

  • PK Arrora

    My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top