Krishak Unnati Yojana 2024 Online Apply ,किसानो के लिए खुशख़बड़ी मिलेगा इतना रूपया |

कृषक उन्नति योजना 2024 छत्तीसगढ़, ऑनलाइन अप्लाई, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, हेल्पलाइन नंबर, आधिकारिक वेबसाइट, लाभ ,Krishak Unnati Yojana 2024, Document, Online Apply,Registration, Benefit, Eligibility, Helpline number, Status ,New Yojana

Krishak Unnati Yojana 2024 chhattishgarh :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे थे तब इस समय किसान को आश्वासन दिया था कि वह धान के खरीदारी के लिए प्रति क्विंटल ₹3100 देने का मूल निर्धारित किया था। मोदी जी के वादे मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान को धान की खरीदारी पर अतिरिक्त शुल्क देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम कृषक उन्नति योजना रखा गया है इसी योजना के तहत सरकार किसान का धान खरीदेंगे और उसे पर अतिरिक्त शुल्क देंगे। अगर आप भी एक किसान है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम इस योजना का विस्तार रुप से बात करेंगे।

Krishak Unnati Yojana

Krishak Unnati Yojana 2024 Overview

योजना का नाम कृषक उन्नति योजना
शुरू किया गया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ सरकार
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसान
योजना का बजट 12,000 करोड रुपए निर्धारित की गई
लाभ₹3100 पर क्विटल
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च की जाएगी।

नारायण भंडार योजना 

Krishak Unnati Yojana 2024

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने चुनावी वादे के अनुसार कृषक उन्नति योजना को शुरू किया है। जिसके अंतर्गत सभी किसानों के धान को प्रति क्विंटल 3100 खरीदे जाएंगे इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसान अपने धान को एक अच्छी भाव पर बेच पाएंगे वहीं सरकार द्वारा धान खरीदने के लिए MSP (Minimum Support Price) पर निर्णय लिया है।
कृषक उन्नति योजना के तहत सरकार किसानों को बोनस भी देंगे और वह बिना किसी अर्चन के अपनी धन को एक अच्छे भाव पर बेचकर एक अच्छी मूल प्राप्त करेंगे।

Krishak unnati Yojana का उद्देश।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कृषक उन्नति योजना का उद्देश्य किसानों के फसलों का उनको उचित मूल्य मिले क्योंकि आज भी बहुत सारे ऐसे प्राइवेट खरीददार दुकानदार हैं जो कि किसान के फसलों का उचित मूल्य नहीं लगते हैं जिससे किसान को बहुत ही घाटा लग जाता है और किसान किसानी को छोड़ना चाहता है इसीलिए इस योजना की शुरुआत की गई है की सरकार किसान के फसल को खरीदे और उसका उसे उचित मूल्य प्राप्त हो जिससे किसान फसल के प्रति फसल को उगने के लिए प्रेरित हो इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान को बढ़ावा देना है।

Krishak Unnati Yojana लाभ एवं बोनस राशि।

केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसल सीजन 23 से 24 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2183 रुपया तय किया था। अब चुनावी वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ₹3100 प्रति क्विंटल धान करीददारी का लिए निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा किसान के धान को MSP पर खरीदारी के बाद 917 रुपए की बोनस राशि कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदान की जाएगी।

Krishak Unnati Yojana मार्च अपडेट।

छत्तीसगढ़ के सरकार विष्णु देव साय के वादे अनुसार 12 मार्च को धान बोनस के रूप में किसानों को प्रति क्विंटल 970 रुपए देने जा रही है जो की 12 मार्च को किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे इस योजना के तहत किसानों के धान की खरीदारी सरकार द्वारा प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी।

Krishak Unnati Yojana का लाभ।( Benefit)

  • कृषक उन्नति योजना के मुताबिक किसानों को msp में धान बेचने पर धान का उचित मूल्य दिया जाएगा।
  • कृषक उन्नति योजना के तहत 21 कुंटल धान की बिक्री किसान msp पर कर सकता है जिसके लिए उन्हें ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से दिए जाएंगे।
  • कृषक उन्नति योजना के तहत किसान अपने फसल या अनाज को बिना किसी अड़चन एवं बाधा के उचित मूल्य पर बेच सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत जो भी धान सरकार किसान से खरीदेगे उनका राशि किस के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

कृषक उन्नति योजना के पात्रता।( Eligibility)

  • कृषक उन्नति योजना के लिए आपको छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • इस योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते हैं।
  • इस योजना के लिए किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी आप इस योजना के पात्रता हो पाएंगे।

कृषक उन्नति योजना दस्तावेज

कृषक उन्नति योजना के तहत इस योजना में अप्लाई करने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज लगेंगे उसकी अभी तक कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है अगर इस योजना में लगने वाले दस्तावेज की सूचना सरकार द्वारा प्राप्त होती है तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा।

कृषक उन्नति योजना 2024 अप्लाई कैसे करें।

कृषक उन्नति योजना का लाभ लेने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस योजना की शुरुआत हाल ही में कि गई है जिसके कारण कृषक उन्नति योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं की गई है अगर इस योजना के तहत कोई भी आधिकारिक वेबसाइट जारी होती है तब इस योजना के लिए फॉर्म अप्लाई किए जाएंगे
जैसे ही छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा इस योजना के लिऐ कोई भी आधिकारिक वेबसाइट जारी करती है या ऑफलाइन आवेदन किया जाता है तो इस आर्टिकल को अपडेट कर बता दिया जाएगा।

Home pageClick Here

krisha unnati yojana kya hai

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान को धान की खरीदारी पर अतिरिक्त शुल्क देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम कृषक उन्नति योजना रखा गया है इसी योजना के तहत सरकार किसान का धान खरीदेंगे और उसे पर अतिरिक्त शुल्क देंगे

Krishak Unnati Yojana march update kya hai

12 मार्च को धान बोनस के रूप में किसानों को प्रति क्विंटल 970 रुपए देने जा रही है जो की 12 मार्च को किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे इस योजना के तहत किसानों के धान की खरीदारी सरकार द्वारा प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी।

krishak unnati yojana ka labh kya hai

917 रुपए की बोनस राशि

krishak unnati yojana kiske dwara shuru ki gai

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

redmore…

Author

  • PK Arrora

    My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top