ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के लिए निकली 70,000 मंथली वाली वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन शुरू।

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे स्टूडेंटों के लिए निकली खुशखबरी। क्योंकि हाल ही में आईटीपीबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की गई जिसके माध्यम से बताया गया कि आइटीबीपी कांस्टेबल के लिए 202 पदों पर बमफर भर्ती जारी की गई है इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन  ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024

ITBP Constable Bharti कारपेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन मोशन पद पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए प्रग्राफ को पढ़ें।

ITBP Constable भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसकी आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो जाएगी एवं आवेदन की आखिरी तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर से पहले आवेदन की कार्य को निपट ले। 

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Overview 

Name Of Article ITBP Constable Recruitment 2024
Online Apply Date12 August 2024
Apply Last Date 10 September 
Total Vacancy 202
Salary 21,700 to 69,100
Official website 

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Official Notification 

RRC SR Apprentice Recruitment 2024: Out Notification 2438 Post,

ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती का आनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी एवं इस भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं इस भर्ती में आवेदक का चयन कारपेंटर ,प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, राजमिस्त्री के पदों पर चयनित किया जाएगा इस भर्ती के लिए जो भी स्टूडेंट आवेदन करना चाहते हैं आवेदन 10 सितंबर से पहले कर ले क्योंकि आखिरी तिथि 10 सितंबर निर्धारित की गई है।

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Age Limit 

ITBP Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन करने वाले आवेदक की आयु सीमा मिनिमम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं मैक्सिमम 23 वर्ष होनी चाहिए। 

अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में अधिकतम छूट दी जाएगी जो की आइटीबीपी कांस्टेबल पायनियर के अनुसार होगी।

  • मिनिमम आयु 18 वर्ष 
  • मैक्सिमम आयु 23 वर्ष 
  • आयु में छूट  ITBP नियम अनुसार 

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Eligibility 

इस भर्ती के लिए आवेदक को निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना होगा ऐसे ही आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इस भर्ती में अपना स्थान बना पाएंगे।

  • इंडिया के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आवेदक को दसवीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदन के पास 1 वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए किसी भी ट्रेड के रिलेटेड। 
  • मेल आवेदक का हाइट 170 सेंटीमीटर होना चाहिए वही फीमेल आवेदक का हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। 
  • मेल आवेदक का चेस्ट 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए और रनिंग 1.6KM 7.30 मिनट में पूरा होना चाहिए।
  • वहीं फीमेल आवेदक के लिए रनिंग 4.45 मिनट में 800 मी पूरा होना चाहिए।

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Applection Fee 

आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग में आने वाले आवेदक को आवेदन का शुल्क 100/- का भुगतान करना होगा।  इस भर्ती के लिए एससी/एसटी के लिए 0/- आवेदन शुल्क लगेगा फीमेल सभी वर्ग के आवेदक को भी 0/- आवेदन शुल्क लगेगा।

India Navy Recruitment 2024: बिना परीक्षा के सीधे इंटरव्यू देकर इंडियन नेवी में बने ऑफिसर।

CategoryFee
General/OBC*EWS 100/-
SC/ST0/-
Female All Category0/-
Payment Fee Pay  Online UPI Credit card Debit card Net Banking

Bandhan Bank Personal Loan: बंधन बैंक से पर्सनल लोन ले 2 मिनट में 5 लाख।

ITBP Constable Category & Post Wise Details 

Post NameTotal Post
Carpenter 71 
Plumber25
Mason64
Electrician 15

RPSC AE Recruitment 2024: अस्सिटेंट इंजीनियर के लिए निकली 1014 पदों पर बम्फर भर्ती आवेदन शुरू।

द का नामश्रेणीपुरुषमहिलाकुल
कांस्टेबल कारपेंटरजनरल (UR)310536
ओबीसी100212
ईडब्ल्यूएस140216
एससी040105
एसटी02002
कुल611071
कांस्टेबल प्लंबरजनरल (UR)220426
ओबीसी080109
ईडब्ल्यूएस100212
एससी030104
एसटी01001
कुल440852
कांस्टेबल मेसनजनरल (UR)270532
ओबीसी100212
ईडब्ल्यूएस120214
एससी030104
एसटी02002
कुल541064
कांस्टेबल इलेक्ट्रिशियनजनरल (UR)070108
ओबीसी03003
ईडब्ल्यूएस03003
एससी01001
एसटी000
कुल140115
ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Online Apply 
  • ITBP Constable भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवक सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।
  1. उसके बाद आवेदक ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और वहां पर ITBP Constable Bharti के क्षेत्र पर क्लिक करें। 
  2. उसके बाद आवेदक न्यू है तो रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करने के लिए बेसिक डिटेल डालें और रजिस्ट्रेशन को पूरा करें अगर यूजर के पास पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो सिर्फ लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन हो जाएं 
  3. उसके बाद आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढें और मांगे गए सभी बेसिक डिटेल को अच्छे से भरें 
  4. उसके बाद आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेज के पीडीएफ को एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करें। 
  5. आवेदन फार्म प्रक्रिया कंप्लीट हो जाने के बाद आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। 
  6. आवेदक फाइनल सबमिट बटन परक्लिक करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज एवं फॉर्म में भरे गए जरूरी जानकारी को जांच ले। 
  7. उसके बाद sambit  बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए कंप्लीट हो जाएगा।

Haryana JBT Teacher Vacancy 2024: हरियाणा में टीचर भर्ती के लिए निकली 1456 पदों पर बमफर भर्ती, आवेदन शुरू 

Home Page Click Here
Officel WebsiteClick Here

Also Red…

  1. HCL Apprentice Recruitment 2024: कॉपर लिमिटेड में निकली बम्फर भर्ती  बिना शुल्क भरे फॉर्म|
  2. RRB Paramedical Recruitment 2024: पारा मेडिकल के लिए निकली 1376 पदों पर भर्ती आवेदन शुरू 

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Total Vacancy 

202

ITBP Constable Recruitment  2024 Form Apply Date 

12/08/2024

ITBP Constable Recruitment  2024 For Apply Last Date 

10/09/2024

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 salary 

21,700  to 69,100

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Age Limit 

18 years to 23 years 

ITBP Constable Recruitment (Pioneer) 2024 Educational Qualification 

10th + ITI 

ITBP Constable Recruitment  2024 Street (Location)

Block 02, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003.

Author

  • PK Arrora

    My name is PK Arora and I have done advanced degree course in computer. I am very passionate about technology and coding. I have been associated with the technology sector for the last 4 years. And I have been working in the technology field for 3 consecutive years. Information related to jobs and schemes has been posted on this blog.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top