रेलवे में जॉब पाने के लिए तैयारी कर रहे स्टूडेंटों के लिए खुशखबरी। रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड की तरफ से RRB Je Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर एवं मेडिकल सुपरवाइजर जैसे वर्कों को भर्ती की जाएगी इसके लिए 7951 पदों पर भर्ती निकाली गई।
इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक आरआरबी रिक्वायरमेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी। जो भी इच्छुक स्टूडेंट इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
RRB Je Recruitment 2024 Overview
Organization Department | Railway Recruitment Bord (RRB) |
Name of Post | Junior (Engineer JE) |
Total Vacancy | 7951 |
Application Apply Last Date | 29/08/2024 |
Job Location | All India |
Official website | https://indianrailways.gov.in/ |
RRB Je Recruitment 2024 Date Datile
Online Apply Form | 30/07/2024 |
Form Begin Last Date | 29/08/2024 |
Notification Release Date | 22/07/2024 |
RRB Je Recruitment 2024 Application Fee
RRB Je Recruitment में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रकार की Fee pay करना होगा।
General/OBC/EWS श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस ₹500 पे करना पड़ेगा वहीं SC/ST/PH श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन की फीस ₹250 करना पड़ेगा। एवं सभी फीमेल कैटेगरी को आवेदन की फीस ₹250 करनी पड़ेगी।आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आवेदक ऑनलाइन यूपीआई आईडी क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
General/OBC/EWS | 500/- |
SC/ST/PH | 250/- |
Female All Category | 250/- |
RRB Je Recruitment 2024 Age Limit
रेलवे विभाग के द्वारा जारी की गई जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड रूल के अनुसार अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में अधिकतर छूट भी मिलेगी।
RRB Je Recruitment 2024 Qualification
Name Of Post | Total post | Education Qulaficition |
---|---|---|
Junior engineer, Depot material superintendent, and Chemical & Metallurgical assistant | 7934 | Degree/B.E/Diploma in Engineering For any recognition institute in india |
Chemical supervisor/Research and Chemical Metallurgical supervisor/Research | 17 | Degree/B.E/Diploma in Engineering For any recognition institute in india |
RRB Je Recruitment 2024 Exam Pattern
RRB Je Recruitment 2024 Online Apply
- भारतीय रेलवे विभाग द्वारा जारी की गई RRB Je Recruitment 2024 वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले रेलवे विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद RRB Je Recruitment 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें अपना सभी जानकारी को सही-सही भरना है।
- उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक अपने भरे हुए फॉर्म को पुनः जांच ले और फाइनल sumbit बटन पर क्लिक करें।
- Sambit बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदक का फॉर्म RRB Je Recruitment 2024 के लिए अप्लाई हो जाएगा।
- फ़ॉर्म प्रक्रिया पुर्ण होने पर स्क्रीन पर दिखाए गए पीडीएफ को डाउनलोड कर घर में सुरक्षित कर लेना है।
Also Red…..
SSC MTS Official Notification 2024: 10वी पास के लिए 8326 पदों पर निकली बम्फर भर्ती।
Central Bank of India Bharti 2024 10वीं पास के 484 पदों पर निकली बंपर भर्ती आवेदन शुरू
Airport Bharti 2024: 10वी पास के लिए airport में जॉब करने का सुनहरा मौका 3508 पदों पर निकली भर्ती।
रेलवे विभाग नई भर्ती 2024?
रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर के लिए वैकेंसी आई है जिसमें 7951 कुल पद हैं।
RRB Je Recruitment 2024 Tatal Vacancy
7951
RRB Je Recruitment 2024 Form Online Apply date
30 जुलाई 2024
RRB Je Recruitment 2024 Last Date
29 अगस्त 2024
9905196390